Your cart is currently empty!
हिम गौ संरक्षण समिती एक नॉन-प्रॉफिट है, और इसकी शुरुआत जनुअरी 2020 में हुई थी। हमारी संस्था का लक्ष्य छोड़ी हुई गौ का ख्याल रखना है। हम इन गोवंश के लिए रहने के इंतज़ाम से लेकर उनकी खानी की व्यवस्था की कोशिश करने के लिए कार्यवृत्त हैं।
हमारी पहली गौशाला गांव सनौरा, तहसील राजगढ़, सिरमौर, हिमाचल पे स्थापीत हो रही है। इस गौशाला के निर्माण का काम शुरू हो चूका है, और हमें आशा है की जुलाई के अंत तक ये गौशाला पूरी हो जाएगी।
हमारी प्रशासनिक टीम
अध्यक्ष: राजेंदर अत्री
सचिव: मोहन सिंह
कोषाध्यक्ष: सुरेंद्र सिंह